इंदौर में यातायात रैली निकालकर दिया जागरूकता का संदेश

indore news

Indore News : यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर द्वारा आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। रैली के दौरान पुलिसकर्मी व अन्य लोग बैनर, तख्ती, पोस्टर के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के पालन की अपील कर रहे थे।

यातायात सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

बता दें कि सोमवार को शाम यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर ने यातायात रथ, यातायात जागरूकता प्रचार प्रसार के लिए 56 दुकान और पलासिया पर आप जनता के साथ ट्रैफ़िक रूल्स पर बनी साँप सीढ़ी का खेल खिलाया गया। जिसमें ट्रैफ़िक रूल्स तोड़ने पर साँप ने काटा और नियम फ़ॉलो करने पर सीढ़ी मिली। विजेताओं को गिफ़्ट दिए गए कार्यक्रम का संचालन उजवल, प्रधान आरक्षक रणजीत सिंह व कियस मोर्या सरिया ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर यातायात रथ तैयार किया गया। इसमें गीत-संगीत, इंदौरी आर्टिस्ट की टीम द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों, मॉल आदि में भ्रमण कर जागरूकता कार्यक्रम किये जायेंगे।

खेल-खेल के माध्यम से अन्य वाहन चालकों से अपील की कि वे दोपहिया पर हो सवार तो हेलमेट पहनें, चार पहिया में सवार हो तो सीट बेल्ट लगाए, यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता संदेश आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए नित नए कार्यक्रम किए जा रहे है। नागरिकों से यातायात नियमो का पालन करने की अपील की जा रही है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News