इंदौर।
बीजेपी के कद्दावर नेता और इंदौर-2 सीट से विधायक रमेश मेंदोला ने फिर ऑनलाइन सियासत को हवा दे दी है। इस बार उन्होंने कांग्रेस के पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को दो किलो बादाम भिजवाए है।मेंदोला का मानना है कि राहुल मतिभ्रम के शिकार है इसलिए उन्हें बादाम खिलाना चाहिए। बादाम ऑनलाइन ऑर्डर किए गए हैं और वो भी कैश ऑन डिलीवरी।मेंदोला ने डिलिवरी एड्रेस अपना न देकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का दिया है। इससे पहले मेंदोला ने राहुल गांधी को एक किताब भेजी थी और झूठ बोलना बंद करने को कहा था।इस पूरे घटनाक्रम के बाद कांग्रेस हमलावर हो चली है।
दरअसल, इंदौर-दो के बीजेपी विधायक रमेश मेंदोलाने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ऑनलाइन दो किलो बादाम भेजे हैं, लेकिन डिलिवरी एड्रेस अपना न देकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का दिया है। मेंदोला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बादाम भेजने की ऑनलाइन रसीद पोस्ट की है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर राहुल गांधी का एक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्हें मतिभ्रम का शिकार बताया है. मेंदोला ने राहुल गांधी को बादाम खाने की सलाह देते हुए इसके गुण भी बताए हैं।खास बात ये है कि बीजेपी विधायक ने सोनिया गांधी के 10 जनपथ निवास पर जो दो किलो बादाम भेजा है, उसका पेमेंट भी राहुल गांधी को ही करने को कहा है।
आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब रमेश मेंदाला ने ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए सियासी हमाल बोला है। इससे पहले उन्होंने राहुल गांधी पर कई राजनीतिक अटैक पप्पू बताकर किए थे और उनके सफल राजनीतिक जीवन के लिए गांधीजी पर आधारित सत्य के प्रयोग किताब भी भिजवाई थी और उसमें लिखा था कि यह किता��� पढ़े और इस पर मंथन कर झूठ बोलना बंद करे। यह किताब भी राहुल के निवास पर अमेजन के माध्यम से ७ मार्च को आर्डर की गई थी, जो किताब गिफ्ट की गई थी उसका 135 रु. का भुगतान मेंदोला ने किया था, लेकिन अब बादाम का भुगतान सोनिया को करने को कहा है।वही मेंदोला कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को बरनॉल भी भेज चुके हैं। तब मेंदोला ने अपने मैसैज में लिखा था कि मोदी का बढ़ता कद देखकर आपकी पार्टी जल-भुन रही है प्लीज गेट वेल सून।