जमीन विवाद में अपहरण के बाद हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

Published on -
-Murder-after-kidnapping-in-land-dispute

इंदौर|  इंदौर से सटे बेटमा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को अपहरण का एक संगीन मामला सामने आया था जो सुबह होने तक हत्या में तब्दील हो चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को बेटमा थाना क्षेत्र से एक युवक को कुछ लोग कार में डालकर उठाकर ले गए थे। जिसके बाद लोगो ने बेटमा पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद तफ्तीश में जुटी पुलिस को शुक्रवार सुबह बेटमा बायपास से कुछ किलोमीटर की दूरी पर एक लाश पड़े होने की सूचना मिली थी। हरकत में आई पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर लाश की शिनाख्त की तो पता चला कि शिवजी पटेल नामक व्यक्ति की लाश मिली है जिसकी हत्या की गई है। 

पुलिस को प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि मृतक मूलतः देवास का रहने वाला है और गुरुवार को जमीन विवाद के सिलसिले में धार की कोर्ट में चल रही, सुनवाई के चलते पहुंचा था। जब वह धार से लौट रहा था तो उसकी बाइक को गिराकर उसे कार में ले जाया गया था। पुलिस को ये भी पता चला है कि मृतक का जमीनी विवाद उसी के परिवार  से जुड़े लोगों से चल रहा था। मृतक के  रिश्तेदार देवास और धार में रहते है और पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है। इस मामले में एस. एस. पी. रुचिवर्धन मिश्र ने बताया कि सम्भवतः जमीनी विवाद के चलते हत्या  की गई है और विवाद से जुड़े लोगों ने या तो हत्या की है या करवाई है। फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्या के मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News