इंदौर| इंदौर के विजयनगर थाने के पास अज्ञात हमलावरों ने शहर के नामी व्यापारी को गोली मारी दी जिसमें व्यापारी की मौत हो गई है। हमलावरों ने व्यापारी संदीप अग्रवाल पर एक के बाद एक सात फायर किए। जिसमें से चार गोली उन्हें लगी अग्रवाल को गंभीर हालत में बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया। जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार विजय नगर थाने से चंद क़दम दूर ही जी सच्चिदानंद कॉम्पलेक्स स्थित अपने आफिस से संदीप अग्रवाल उर्फ़ संदीप तेल 6 बजकर 30 मिनिट के करीब जब कही जाने के लिए निकले और अपनी कार के पास जैसे ही पहुँचे तभी सफ़ेद रंग की कार से आए चार अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। नकाबपोश बदमाशों ने एक के बाद एक सात गोली मारी, जिसमें से चार गोली अग्रवाल को लगी। एक गोली अग्रवाल के गर्दन, दूसरी पेट और दो गोली पैर में लगी। हमलावर बिल्डर पर 7 राउंड फायर करने के जाने के बाद एक बार फिर यह देखने आए की गोली लगी है या नहीं उसके बाद मौके से फरार हो गए। प्रारंभिक तौर पर पुराने विवाद को लेकर गोली मारने की बात सामने आई है। एसपी अवधेश गोस्वामी के मुताबिक हमलावरों की तलाश में पुलिस द्वारा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाश रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली के खाली कवर जब्त कर लिए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कि कुछ दिन पहले एक पार्टी में अग्रवाल का विवाद हुआ था बताया जा रहा है वही केबल लाइन के विवाद की भी बात सामने आ रही है अग्रवाल की एक फाइनेंशियल कंपनी भी है। फिलहाल, पुलिस के लिए मर्डर मिस्ट्री सुलझाना एक बड़ी चुनौती है क्योंकि घटना बेहद संगीन है और हत्या के पीछे कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।