कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के विरोध में सड़कों पर उतरे एमवायएच के डॉक्टर, निकाला कैंडिल मार्च

इमरजेंसी को छोड़कर स्वास्थ्य सेवाएं ठप रहेगी ताकि जनता परेशान ना हो हम जनता का भी ख्याल रख रहे हैं सरकार कुछ ऊंचा सुनती है इसलिए हमें ऊंचा सुनाने कें लिए ये करना पड़ रहा है।

Amit Sengar
Published on -
indore news

Indore News : कोलकाता में हुए घटनाक्रम को लेकर डॉक्टर अब सड़क पर आकर इसका विरोध जाता रहे हैं। इंदौर एम वाय हॉस्पिटल से डॉक्टर ने एक कैंडल मार्च निकाला जो कि मधु मिलन चौराहे से गुजरा हुआ गांधी सर्किल तिराहे पर समाप्त हुआ कैंडल मार्च के पीछे मकसद डॉक्टर्स को सुरक्षा मुहैया कराना घटना को अंजाम देने वाले और आरोपी पर सख्त कार्रवाई करते हुए फांसी देने की मांग था।

क्या है पूरा मामला

ड्यूटी डॉक्टर के साथ हुई बेहद निंदनीय घटना को लेकर अब डॉक्टर इसका विरोध सड़कों पर आकर कर रहे हैं शुक्रवार शाम महाराजा यशवंत राव चिकित्सालय से कैंडल मार्च निकालते हुए इंदौर के निकल तिराहे पर डॉक्टर ने जमकर नारेबाजी करते हुए हुई घटना का विरोध दर्ज कराया कैंडल मार्च में डॉक्टर के सभी संगठन शामिल थे और हाथों में कैंडल लिए न्याय की मांग कर रहे थे युवा डॉक्टर हत्यारे को फांसी देने और न्याय की गुहार को लेकर काफी देर तक अपना आक्रोश दिखाते रहे मीडिया से बात करते हुए सीनियर डॉक्टर ने कहा कि इस तरह की घटना बेहद नींद नहीं है और हम सरकार से मांग करते हैं की पूरी तरह सुरक्षा ड्यूटी के दौरान दी जावे घटना को लेकर ममता बनर्जी के स्थिति की मांग की गई और यह कहा गया कि इस्तीफा अगर ना दे तो सरकार को बर्खास्त करनी चाहिए आरोपियों को फांसी देने की मांग के साथ-साथ डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट जिसकी मांग काफी समय से की जा रही है वह भी लागू किया जाए और सख्ती से उसे पर काम होना चाहिए। आईएमए के प्रेसिडेंट डॉक्टर नरेंद्र पाटीदार ने यह भी कहा कि कल सुबह 6:00 बजे से अगले दिन सुबह 6:00 बजे तक इमरजेंसी को छोड़कर स्वास्थ्य सेवाएं ठप रहेगी ताकि जनता परेशान ना हो हम जनता का भी ख्याल रख रहे हैं सरकार कुछ ऊंचा सुनती है इसलिए हमें ऊंचा सुनाने कें लिए ये करना पड़ रहा है।

इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने भी मौके पर मीडिया से बात की और हुए घटनाक्रम को बेहद निंदनीय नहीं बताया जांच में ढीलापन और सबूत को नष्ट करने की सूचना मिलने का कहते हुए कहा कि उसकी कड़ी निंदा करते है। साथ ही सांसद ने कहा कि डॉक्टर्स ने जो मांगे रखी है विचारधीन है और होना भी चाहिए।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट

 


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News