इंदौर में भीषण आग, चपेट में आई ट्रांसपोर्ट नगर की कई दुकानें

Published on -
ndore-fire

इंदौर|  गर्मी शुरू होते ही आगजनी की घटनाओं में यकायक बढ़ोतरी दिख रही है। शहर में बीते 8 दिनों में आगजनी की 10 से 12 घटनाये सामने आई है। गुरुवार दोपहर को शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि एप्पल हॉस्पिटल के पीछे किसी टायर की दुकान पर अचानक आग लग गई और आग इतनी बढ़ती गई कि आस पास की करीब 10 दुकाने आग की चपेट में आ गई। इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप और भगदड़ मच गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई हालांकि मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर काफी देर बाद दमकल की गाड़ियां पहुंची जिन्होंने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया था हालांकि रोड़ संकरे होने के कारण फायर पुलिस को कड़ी मशक्कत करना पड़ रही है। फिलहाल, आग लगने की वजह और नुकसान का आँकलन अब तक नही लग सका है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News