शरारती बंदर थाने के अंदर, पुलिस ने की ऐसी खातिरदारी, देखिये वीडियो

इंदौर/आकाश धोलपुरे

लॉक डाउन के चलते ना सिर्फ गरीब लोगों को पेट की आग से जूझना पड़ रहा है बल्कि मूकबधिर प्राणियों के लिए भी ये दौर मुश्किलो भरा है। दरअसल, जब से आम जनजीवन पर कोरोना की मार पड़ी है तब ही से जानवरों को भी खाने की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। लॉक डाउन का असर ग्रामीण और घने वन क्षेत्रों में पड़ा है। पर्यटन समाप्त हो चुका है और क्षेत्र में खाद्यान्न न मिलने से मूक प्राणी बेहाल है। इसी के चलते कई जानवर मूक प्राणी भोजन कि तलाश में शहरो की ओर रूख कर रहे है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News