भले ही इंदौर में ओमिक्रान की दस्तक, संक्रमितों में कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ने निभाया अहम रोल

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में ओमिक्रान की आमद ने सभी को चिंता में डाल दिया है लेकिन, इसके बावजूद राहत भरी खबर हम सभी के लिए है कि विदेश से इंदौर आये जिन 8 मरीजो में ओमिक्रान की पुष्टि हुई है उनमें सभी की हालत बिल्कुल स्थिर है और 6 इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर चले गए है ओमिक्रान होने के बावजूद इनके जल्द ठीक होने का कारण इन्हें कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगे होना बताया जा रहा है, यानी साफ है कि कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ओमिक्रान से आपका बचाव कर सकते है।

यह भी पढ़े.. एमपी यूपी बार्डर पर चैकिंग के दौरान मिहोना पुलिस ने पकड़ा ₹115000 लिए अवैध लोडेड कट्टा धारी बोलेरो चालक

दरअसल  इंदौर में कोविड वायरस के ओमिक्रान वैरिएंट के पहले दो और फिर 6 नए मरीजों की आंशका जताई जा रही थी। इन सैम्पलों की जांच शहर के अरबिंदो मेडिकल कालेज की जीनोम सिक्वेंसिंग लैब में हुई थी। जहां पर जांच के दौरान इन  सैम्पल में ओमिक्रान की पुष्टि की गई थी, हालांकि यह लैब प्राइवेट थी जिसके वजह से एक बार क्रॉस चेक के लिए इन सैम्प्ल्स को पहले पूना और फिर दिल्ली की लैब में भेजा गया था इन लैब में भी ओमिक्रान की पुष्टि के बाद खुद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को प्रदेश में ओमिक्रान की आमद की खबर मीडिया को दी।

 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur