कोलकाता डॉक्टर हत्याकांड को लेकर इंदौर में आक्रोश, जूनियर डॉक्टरों ने ज्ञापन सौंप के बंद किया काम, दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

बीती रात आंदोलन कर रहे डॉक्टर्स पर एक बड़े समूह ने हमला किया तोड़फोड़ की मारपीट की जिससे फिर एक बार विरोध प्रदर्शन की राह पर डॉक्टर्स आए है

Amit Sengar
Published on -
indore hospital

Indore News : कलकत्ता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ घटनाक्रम को लेकर इंदौर के एम वाय अस्पताल के मुख्य द्वार पर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन जारी किया है। जेडीए के डॉक्टर्स ने कलकत्ता में हुई घटना का विरोध कर रहे हैं। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के स्पोक पर्सन श्याम कारपेंटर ने मीडिया से बात करते हुए विरोध प्रदर्शन का मकसद बताया।

क्या है पूरा मामला

एम वाय अस्पताल में अपनी सेवाएं देने वाले जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन पिछले तीन दिनों से शांतिपूर्ण अपना विरोध कर रहे थे और स्थानीय प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को लेकर आश्वस्त किया गया जिस पर डॉक्टर्स मान गए थे। लेकिन बीती रात आंदोलन कर रहे डॉक्टर्स पर एक बड़े समूह ने हमला किया तोड़फोड़ की मारपीट की जिससे फिर एक बार विरोध प्रदर्शन की राह पर डॉक्टर्स आए है और फिलहाल इमरजेंसी सेवा चालू है और वीडियो से बात करते हुए जेडीए के स्पोक पर्सन ने कहा कि हुए हमले को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार से कोई शासकीय व्यक्ति अगर सामने नहीं आता है और कोई हल न निकलता है तो इमरजेंसी सेवाएं भी हम बंद कर देंगे। श्याम ने अन्य डॉक्टर्स का समर्थन भी मिलने की बात कही।

डॉक्टर कादंबरी ने भी मीडिया से बात की और घटना को लेकर रोष जाहिर करते हुए कहा कि हम बेहतर सुरक्षा चाहते है और डॉक्टर्स के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे हैं।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News