VIDEO: मातम में बदली खुशियां, जुलूस में घुसी तेज रफ़्तार पिकअप, 30 लोग घायल

Published on -
pickup-van-hit-juloos-30-injured-in-indore

इंदौर| आकाश धोलपुरे| मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बड़ा हादसा हो गया| एक पिकअप वाहन के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए जुलूस में शामिल दो दर्जन से अधिक लोगों को रौंद दिया| हादसे के बाद चीख पुकार मच गई| सभी घायलों को  बेटमा के हॉस्पिटल लाया गया| वहीं कुछ घायलों को इंदौर रेफर किया गया है|   

इंदौर से सटे बेटमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाईफ  सिटी कालोनी में चौहान परिवार का मानपुजन का कार्यक्रम चल रहा था। परिवार के लोग कार्यक्रम में जुलूस निकाल रहे थे जिसमें महिला और पुरुष बच्चे भी साथ चल रहे थे वहीं स्वागत के लिए फूल उड़ाने की तोप मशीन भी बुलाई गई थी। जिसे  पिकअप वेन में  लगाया गया था | तोप पीछे से जुलूस में फूल उडा रही थी अचानक ड्रायवर की बड़ी लापरवाही के कारण धीमे चल रहा पिकअप वाहन तेजी से चल निकला और 30 से अधिक लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया।

दुर्घटना में घायलों में महिला और बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद थे । घायलो को उपचार के लिए बेटमा के हॉस्पिटल  लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है वही कुछ लोगों को इन्दौर जिला हास्पिटल रेफर किया गया। घटना बुधवार श्याम की और आज जब घटना के सीसीटीवी फुटेज वायरल हुए तो हादसा दर्दनाक तस्वीरों के रूप मे सामने आया।वही पुलिस ने ड्रायवर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।  


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News