इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में देह व्यापार पनप रहा है। पुलिस ने रविवार को एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने भंवारकुंआ थाना क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान स्पा सेंटर में पांच युवतियां के साथ पांच पुरूष संदिग्ध हालत में मिले। जिन्हें पुलिस ने गरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार स्पा सेंटर ने अखबार में विज्ञापन दिया था। इसके बाद शक होने पर पुलिस ने छापा मारा और यहाँ स्पा सेंटर की आड़ में अवैध देह व्यापार संचालित होना पाया गया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए स्पा सेंटर से देह व्यापार में लिप्त 5 युवतियों और उनके 5 पुरुष ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आये मूलत: इंदौर निवासी सभी आरोपियों की उम्र 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच बतायी जा रही है।