नए साल के जश्न पर पुलिस की नजर, जाम छलकाना पड़ सकता है महंगा

Published on -

इंदौर| आकाश धोलपुरे| नये साल के शुरुआती मिनिट में प्रदेश के मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में शराब और कबाब लोगो को नही मिल सकेगा। इंदौर पुलिस और आबकारी विभाग जनवरी 2020 के शुरुआती पलो में ही ऐसे होटलों और बार मे दस्तक देगी ताकि वहाँ परोसी जा रही शराब को रोका जा सके। आमतौर पर हर साल 31st नाईट को धूम मचाकर बीते साल को अलविदा और नए साल के आगमन के लिए इंदौर के होटलों और बार सहित कई गार्डन्स में सेलिब्रेशन के लिए विशेष इंतजाम किये जाते है लेकिन इस वर्ष ऐसे स्थानों पर पुलिस और आबकारी विभाग की कड़ी नजर रहेगी।

पुलिस और आबकारी विभाग ने इसके चलते पहले से ही होटल मालिको और पब संचालको को सूचित कर दिया है रात 12 बजे सब बंद कर दिया जाए और खासतौर पर शराब नही परोसी जाए नही तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इंदौर पुलिस ने बाकायदा इसके लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। इंदौर पश्चिम एसपी अवधेश गोस्वामी ने साफ कर दिया कि किसी भी स्थिति में कोई बार या होटल को रात 12 बजे के बाद चालू रहने की अनुमति नही दी जाएगी। उन्होंने हिदायत दी है यदि ऐसा होता है कनाड़िया थाने की तर्ज पर एक्शन लिया जाएगा। एसपी ने ये भी साफ कर दिया है हर थाना क्षेत्र के टीआई की जिम्मेदारी रहेगी कि वो अपने क्षेत्र में इस बात का  ध्यान रखे नही तो अन्य थाना क्षेत्र की टीम आकर मौके पर कार्रवाई करेगी और संबंधित थाना टीआई पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की सख्ती के बाद हर साल शहर के बार एवं होटल नियमो को धता बताते है लेकिन इस बार सभी की मुश्किलें बढ़ सकती है क्योंकि पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार किया है ऐसे में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की मुश्किलें और भी बढ़ जाएगी।  


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News