Indore News : इंदौर में तहसीलदार और पटवारी पर फायरिंग करने वाले पांच आरोपी पुलिस बाणगंगा ने गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया है दरअसल इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित अरविंदो हॉस्पिटल के पीछे खाली पड़ी हुई जमीन को न्यायालय के आदेश के बाद खाली करने पहुंचे अधिकारियों पर डराने के नियत से गोली चलाई गई थी मामले की गंभीरता को देखते हुए इंदौर कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई करने की बात मीडिया से कहते हुए आरोपियों पर राशि का लगाने की बात भी कही थी।
क्या है पूरा मामला
बाणगंगा थाना क्षेत्र के आर्मी अस्पताल के पीछे न्यायालय में चल रहे प्रकरण के बाद न्यायालय के ही आदेश से इंदौर कलेक्टर द्वारा जमीन को छुड़ाने पहुंचे अधिकारियों पर मौके पर मौजूद गार्ड ने हवाई फायर किया था मामले में गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज करते हुए मौके पर मौजूद एक गार्ड को लाइसेंसी बंदूक के साथ पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया था आरोपी सुरेश और उसका ड्राइवर बाणगंगा पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए घटनाक्रम में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
इस जमीन पर सुरेश पटेल का कई वर्ष पुराना कब्जा है यहां पर जिला प्रशासन द्वारा पिछले दिनों जमीन को लेकर कार्रवाई करने पहुंचा था जहां पर सुरेश पटेल और उसके साथियों सुरक्षा गार्ड्स द्वारा हवाई फायर किया गया था वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ पूरा मामले में बाणगंगा पुलिस ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के कहे अनुसार विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर सुरेश पटेल और उसके साथियों को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट