इंदौर। स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।
लोकसभा चुनाव के पहले जहाँ एक और मोदी और बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन हुआ है वही अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने अपनी पार्टी द्वारा सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है हालांकि राजनितिक पार्टी का नाम 9 फरवरी को दिल्ली से घोषणा करने की बात प्रवीण तोगड़िया ने कही है। इंदौर में मीडिया चर्चा के दौरान तोगड़िया ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और बोले की मोदी सरकार अपने मुद्दे से भटक गई है। वही उन्होंने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो 7 दिन में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू करेंगे।
तोगड़िया ने इंदौर में कहा कि उनकी पार्टी का मुख्य एजेंडा अयोध्या में राम , किसानो को फसल के उचित दाम और युवाओ को रोजगार उपलब्ध करवाना रहेगा। वही अगर जनता उन्हें चुनती है तो वह एक सप्ताह में राम मंदिर बनाने का अध्यादेश लेकर आयेगें। तोगड़िया ने कश्मीर में सेना पर पत्थर बरसाने वालो पर भी सख्त कानून सरकार बनाने की बात कही और सरकार बनने के एक सप्ताह के भीतर कानून बनाकर पत्थरबाजो पर रोक लगाने की बात की। वही बढ़ती जनसंख्या रोकने के लिए उन्होंने दो बच्चे का नारा दिया उन्होंने कहा कि अगर कोई दो बच्चे से ज्यादा बच्चे पैदा करेंगा तो उसे शासकीय योजनाओ का लाभ नहीं दिया जाएगा और ना ही ऐसे परिवार के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ेगे। बता दे कि प्रवीण तोगडिया फरवरी में दिल्ली में पार्टी का एलान करेंगे।