ट्रक की चपेट में आने से प्रोफेसर की मौत, साथी भी घायल

Published on -
Professor's-death-due-to-truck-collision

इंदौर| इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में ट्रक की चपेट में आने से कॉलेज के प्रोफेसर की मौके पर मौत हो गई। प्रोफेसर का साथी घायल हो गया है,  मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रोफेसर के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम. वाय. भेजा गया और पुलिस ने ट्रक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है  घटना शुक्रवार सुबह की है जब वैष्णव कॉलेज सांवेर रोड स्थित वैष्णव यूनिवर्सिटी के मीडिया मैनेजमेंट के प्रोफेसर निखलेश ठाकुर निवासी स्कीम नम्बर 114 इंदौर अपने साथी अनुज के साथ विजय नगर अपने घर से बाइक पर सवार होकर कॉलेज के लिए निकले थे । इसी बीच लसूडिया थाना क्षेत्र में ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जहां पर निखलेश की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बाइक चला रहा अनुज घायल हो गया। ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से ट्रक सहित भाग खड़ा हुआ। मृतक अखिलेश मूलतः बैतूल का निवासी था और इंदौर में रहकर वैष्णव यूनिवर्सिटी में मीडिया मैनेजमेंट विभाग में प्रोफेसर था।  पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News