Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में युवती को नौकरी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है। जहाँ पीड़िता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही फोटो वीडियो वायरल करने वाले मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि जिले की छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र में रानीपुर क्षेत्र स्थित असलम नामक एक युवक ने एक युवती से दोस्ती की उसके बाद अपने वहां पर काम का लालच देकर उसे अपनी दुकान पर रोजगार दिया लेकिन उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर व्यापारी असलम ने दुष्कर्म किया। इस दौरान एक वीडियो भी बना लिया हैं और फिर आरोपी ने वीडियो वायरल कर दिए थे जिससे कि पीड़िता के परिजनों को घटना की जानकारी लग गई थी जिसके बाद फिर पीड़िता पुलिस के पास पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
पीड़ित महिला की शिकायत पर ग्वालटोली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लेने के बाद आरोपी असलम को गिरफ्तार भी कर लिया है और पूरे मामले में आगे विवेचना की जा रही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट