रामबाण नहीं रेमडेसिवीर का इंजेक्शन, इन मरीजों को ही होती है जरूरत

रेमडेसिविर इंजेक्शन

इन्दौर डेस्क रिपोर्ट।आकाश धोलपुरे-आमतौर पर यह माना जाता है कि कोरोना से बचाव के लिए रेमडेसिवीर का इंजेक्शन रामबाण है और इसीलिए कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच लोगों में इसे स्टॉक करने की प्रवृत्ति ने मार्केट से इसे गायब कर दिया है। इंदौर में शनिवार को डॉक्टरों ने बताया कि किन मरीजों को रेमडेसिवीर का इंजेक्शन की जरूरत होती है|

रेमडेसिवीर इंजेक्शन पर सियासत, कांग्रेस विधायक ने कलेक्टर को कोरा चेक ऑफर किया

पूरे प्रदेश में इस समय रेमडेसिवीर का इंजेक्शन की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है ।इंदौर में तो हालात बेकाबू है और एक 800 से 15 सो रुपए वाले इंजेक्शन के लिए लोग 15 से 20 हजार रू देने को तैयार है। बावजूद इसके रेमडेसिवीर का इंजेक्शन मिल नहीं रहा। शनिवार को मध्य प्रदेश की सरकार ने रेमडेसिवीर का इंजेक्शन की उपलब्धता के लिए बड़े कदम उठाएं और नवागंतुक ड्रग कंट्रोलर पी नरहरि ने शनिवार को ही इंदौर में 5000 रेमडेसिवीर का इंजेक्शन भिजवाने की व्यवस्था की। इसके साथ ही एक सप्ताह के भीतर पूरे प्रदेश में 85000 रेमडेसिवीर का इंजेक्शन उपलब्ध हो जाएंगे।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma