इंदौर में 4000 रेमडेसिविर इंजेक्शन पहुंचे, जल्द होगी कमी पूरी

रेमडेसिविर इंजेक्शन

ϒ
इन्दौर डेस्क रिपोर्ट।आकाश धोलपुरे- कोरोना के इलाज में रामबाण माने जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की पूर्ति के लिए सरकार ने कमर कस ली है। प्रदेश के नए ड्रग कंट्रोलर पी नरहरि ने शुक्रवार को इस कमी को पूरा करने के लिए विभिन्न जिलों में आपूर्ति और उपलब्धता की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। जल्दी प्रदेश में 85000 से ज्यादा रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध हो जाएंगे ।

कोविड-19 : प्रदेश सरकार का ऐलान, गरीबों को मुफ्त मिलेगा रेमडेसिविर इंजेक्शन

फूड एंड ड्रग कंट्रोलर का पदभार संभालने के बाद पी नरहरि ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता के लिए बड़ा कदम उठाया है ।उन्होंने विभिन्न कंपनियों को 35000 रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई के ऑर्डर दिए हैं ।इनमें से 4000 इंजेक्शन शनिवार की सुबह इंदौर पहुंच गए और 1000 शाम तक पहुंच जाएंगे। 4 से 5 दिन के भीतर बाकी के इंजेक्शन भी पहुंच जाएंगे जिन्हें एक्टिव मरीजों के अनुपात से विभिन्न जिलों में भेजा जाएगा। पी नरहरि ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी हालत में रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति में कमी ना रह पाए और यदि कोई कालाबाजारी करते हुए पकड़ा जाए तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma