रेमडेसिवीर की काला बाजारी पर जिला प्रशासन सख्त, 898 नये पॉजिटिव, केवल आकस्मिक सर्जरी को अनुमति

रेमडेसिवीर, इंदौर

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। कोरोना (corona) की रडार पर बैठे इंदौर (indore) में लगातार फैल रहे संक्रमण (infection) ने एक बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। दरअसल, यहां तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं (health facility) के साथ ही वैक्सीनेशन (vaccination) को लेकर दावे तो किये जा रहे है लेकिन नतीजा ये सामने आ रहा है शासन- प्रशासन स्तर पर की जा रही तैयारियों को पार कर कोरोना की दूसरी लहर ने सभी पुख्ता इंतजामों पर पानी फेरना शुरू कर दिया है।

इंदौर में तो जिला प्रशासन व क्लेक्टर मनीष सिंह कोरोना से बचाव के लिए 24 घण्टे व्यस्त नजर आ रहे है और हर समय बचाव के नए तरीकों को अमल में लाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन मानव सेवा को धता बताने वाले भी इस दौर में सक्रीय है रेमडेसिवीर के हजार रुपये तक बिकने वाले इंजेक्शन को 3 से लेकर 6 हजार रुपये तक बेच रहे हैं। वहीं इन इंजेक्शन की कालाबाजारी की बातें भी सामने आ रही है। जिसके बाद इंदौर क्लेक्टर पहले से अधिक सख्त हो गए है।


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News