प्रसिद्द ज्योतिष के घर दिन दहाड़े डकैती, घरवालों को बंधक बनाया, डेढ़ लाख लूटकर फरार

Atul Saxena
Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर शहर के प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित जयप्रकाश वैष्णव के घर दिन दहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने घुसकर डकैती डाली।  बदमाश यहाँ 9 करोड़ रुपये रखे होने की सूचना पर आये थे।  परिजनों द्वारा इतनी बड़ी रकम होने से इंकार करने पर बदमाशों ने उन्हें पिस्तारल और चाकू की नोक पर बंधक बनाया और घर की तलाशी लेकर डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।  अच्छी बात है कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।  घटना की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

आर्थिक राजधानी से क्राइम राजधानी बनती जा रही इंदौर सिटी में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि अब दिनदहाड़े डकैती जैसी वारदातो को अंजाम देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। ताजा घटना गुरुवार दोपहर भंवरकुआ थाना क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग की है। जहां किसी समय राजपाठ करने वाले पंडित जयप्रकाश वैष्णव के घर डकैतों ने पिस्टल की नोक डेढ़ लाख रुपये लूट लिये।

प्रसिद्द ज्योतिष के घर दिन दहाड़े डकैती, घरवालों को बंधक बनाया, डेढ़ लाख लूटकर फरार

बता दें कि गुरुवार दोपहर 6 नकाबपोश हथियारबंद बदमाश उनके घर में घुस गए। जिसके सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं। परिवार की महिलाओं को गन पाइंट पर रखकर बदमाश कुछ ही देर में लाखों का माल समेट कर मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर भंवरकुआ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

प्रसिद्द ज्योतिष के घर दिन दहाड़े डकैती, घरवालों को बंधक बनाया, डेढ़ लाख लूटकर फरार

गौरतलब है कि बदमाशों को कहीं से जानकारी मिली थी कि घर में 9 करोड रुपए रखे है। लिहाजा, बदमाशों ने मां, दो बेटियों और दो नौकरानियों को एक कमरे में बंधक बनाकर बड़ी बेटी को गनपाइंट पर लेकर 1.50 लाख रुपये लूट लिए और लाखों का सामान समेटकर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें – पति-पत्नी और वो, आया ऐसा मामला की पुलिस भी हैरान

मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे और मामले की जांच शुरू की तो छोटी बेटी श्वेता ने बताया कि घर खुला था और बदमाश सीधा अंदर घुस आए। बदमाशो में से एक बदमाश के हाथ में गन थी वही अन्य बदमाशों के पास चाकू थे जो 9 करोड़ रुपये के बारे में पूछ रहे थे। डकैतों ने सभी को एक कमरे में ले जाकर हाथ-पैर टैप से बांध दिए थे और मुंह पर भी टैप चिपका दिया।

ये भी पढ़ें – दूल्हा बनना चाहता है कुख्यात डकैत, लड़की के पिता ने मना किया तो किया चाचा का अपहरण

हालांकि, बदमाशों की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी के कैद हो गई है। परिवार से जुड़े पवन शर्मा ने बताया कि बदमाश किन इरादों के साथ आये थे। परिजनों के मुताबिक बदमाश चर्चा कर रहे थे कि घर में 9 करोड़ रुपए रखे हैं। वे अपने साथ 6 से 7 बैग लेकर आए थे। उन्होंने डेढ़ लाख के साथ घर में रखी ज्वेलरी भी लूट ली थी लेकिन जब उनसे कहा गया कि ज्वेलरी नकली है तो वो उसे छोड़ गए। पुलिस ने घटनास्थल से मौजूद सीसीटीवी फुटेज लिए हैं , जिसमें नकाबपोश बदमाश नजर आ रहे हैं । एसपी महेशचंद्र जैन के मुताबिक पुलिस की तफ्तीश जारी है और बदमाशों को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News