इंदौर| इंदौर के बहुचर्चित संदीप अग्रवाल उर्फ संदीप तेल हत्याकांड का आरोपी रोहित सेठी देहरादून की बजाय इंदौर की जेल में रहेगा।संदीप तेल हत्याकांड में पुलिस ने सुधाकर राव मराठा व उसके साथियों को गिरफ्तार किया था। उनसे हुई पूछताछ के बाद रोहित सेठी को भी इस हत्याकांड आरोपी बनाया गया।
आरोप है कि उसके द्वारा ही हत्या की सुपारी दी गयी थी। फरारी के दौरान सेठी को देहरादून में वहां की पुलिस ने 112 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था। वहा पूछताछ में उसके इस हत्याकांड में शामिल होने की बात पता चलने के पश्चात इंदौर पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर इंदौर लेकर आई थी और उसका पुलिस रिमांड लिया था। रिमांड खत्म होने पर सेठी को कुछ दिन पहले रोहित को इंदौर से देहरादून पुलिस के हवाले कर दिया गया था। सेठी को 11 मार्च को देहरादून की कोर्ट में पेश किया गया था। वहा की कोर्ट के संज्ञान यह बात लाई गई कि रोहित के विरुद्ध इंदौर की कोर्ट में हत्या का संगीन मामला चल रहा है जिसके चलते रोहित को केस की ट्रायल के लिए इंदौर जेल में रखने के आदेश दिए जाएं। इस पर देहरादून कोर्ट ने उसे इंदौर जेल में रखे जाने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद इंदौर पुलिस का एक दल रोहित सेठी को लाने के लिए देहरादून गया है। खबरों के मुताबिक उसे बुधवार को इंदौर लाया जाएगा। गौरतलब है कि रुपयों के लेनदेन के चलते संदीप तेल की गोली मारकर इंदौर के विजयनगर क्षेत्र में हत्या की गई थी।