400 आदिवासियों के धर्म परिवर्तन के आरोप पर इंदौर में हंगामा, दंपति पर मामला दर्ज

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर के तेजाजी नगर इलाके में उस वक़्त हंगामा मच गया जब बड़ी संख्या में एकत्रित आदिवासियों पर धर्मपरिवर्तन का दवाब बनाये जाने का आरोप लगाते हुए एक ईसाई दंपति के खिलाफ हिन्दू जागरण मंच ने हल्ला बोल दिया। घटना नये साल की रात की बताई जा रही है। इस इलाके में रहने वाले ईसाई दंपति मनीष और उनकी पत्नी मनीषा दोनो ईसाई धर्म के प्रचारक भी है, हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों को खबर मिली कि तेजाजी नगर इलाके में रहने वाले यह दंपति लगातार पिछले कुछ समय से इलाके में धर्म परिवर्तन के लिए लोगो पर दवाब बनाते है और नए साल पर बड़ी संख्या में आदिवासियों के धर्म परिवर्तन की भी यहां तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़े.. covid vaccine: भारत ने अफगानिस्तान को भेजी 5 लाख कोविड वैक्सीन

नए साल की शाम मंच को सूचना मिली कि बड़ी संख्या में आदिवासी यहां एकत्रित है और शाम को सनावदिया ग्राम के पैरामेडिकल कालेज ग्राउंड में ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया जाना है जिसके बाद हिन्दू जागरण मंच के सदस्य यहां पहुंचे और हंगामा कर दिया जिसकी खबर मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची इस हंगामे के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद आदिवासी हंगामा होते देख भाग निकले। वही पुलिस दंपति को थाने ले आई जहां पूछताछ में उन्होंने बताया कि 400 की संख्या में आदिवासियों को प्रेयर और भोज के लिए बुलाया था, धर्म परिवर्तन जैसी कोई बात नही है। पुलिस ने दंपति पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में मामला दर्ज किया है। वही मामले में जांच जारी है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur