इंदौर| रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक युवक की फंदे पर लटकी लाश मिलने से स्टेशन पर हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने युवक को फंदे से उतारकर पीएम के लिए अस्पताल भेजा। मृतक ने अपने हाथ पर कुछ लाइनें लिखीं हैं, जिसमें उसने अपनी बहन से खुदकुशी के लिए माफी मांगी है। बताया जा रहा मंगलवार सुबह करीब 7 बजे एक युवक रेलवे स्टेशन पर सीएन्डब्लू के केबिन में फंसे पर लटका हुआ था। उसने दुपट्टे से फांसी लगाई थी। सूचना के बाद रेलवे पुलिस ने उसे फंदे से नीचे उतारा और उसकी तलाशी ली तो आईडी के आधार पर उसकी पहचान सागर निवासी करण के रूप में हुई, मृतक पीथमपुर में अपनी बहन के पास रहता था। युवक ने अपने बाएं हाथ पर एक सुसाइड नोट लिखा है जिसमें उसने यह कदम उठाने के लिए बहन से माफी मांगी है। इधर, पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है।
सागर के युवक ने इंदौर रेल्वे जंक्शन पर फांसी लगाकर दी जान
Published on -