किसानों की गुहार भू-माफियाओं से बचा लो नाथ सरकार

स्पेशल डेस्क रिपोर्ट/इंदौर। किसान के साथ पहले जमीन को लेकर धोखाधड़ी की गई और अब उसे जान से मारने की खुलेआम धमकियां मिल रही हैं। भू-माफिया किशोर वाधवानी और गिरीश मतलानी के गलत तरीके से वॉव होटल की जमीन हथियाने के खिलाफ जमीन के असली मालिक जगदीश पालीवाल होटल वॉव के बाहर दस्तावेजों के साथ शुक्रवार की सुबह 10 बजे आमरण अनशन पर बैठेंगे ताकि भूमाफिया के खिलाफ मुहिल चला रहे मुख्यमंत्री कमलनाथ तक ऊनकी आवाज पहुंच सके। EOW में वॉव होटल के मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है।  इसके अलावा जीतू सोनी से संबंधों को लेकर भी गिरीश मतलानी के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। अब होटल के मालिक किशोर वाधवानी और गिरीश मतलानी अपने पैसे और रसूख के दम पर FIR वापस लेने का दबाव गरीब किसान जगदीश पालीवाल पर बना रहे हैं।  68 साल के शख्स पर फर्जी एफआईआर दर्ज करा रहे हैं। जिसमें पुलिस ने जांच कर खारिजी भी लगा दी है, लेकिन माफिया गिरोह रूक नहीं रहा। इंसाफ के लिए जगदीश पालीवाल शुक्रवार से आमरण अनशन पर बैठेंगे। किसान का कहना है की पहले उसके साथ धोखाधड़ी की गई और अब जान से मारने की धमकियां मिल रही है। और इसीलिए जब तक आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होगी तब वो अनशन पर बैठेंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News