स्मार्ट मीटर लगाने से पहले जन जागरूकता अभियान की आवश्यकता: अवस्थी

smart-meter-installation-indore

इंदौर। शहर कांग्रेस कमेठी के कोषाध्यक्ष लक्की अवस्थी ने बताया कि इंदौर में मध्यप्रदेश पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद लोगो को अपने बिजली के बिल अधिक आने या बिना रीडिंग अधिक बिल आने का भय सता रहा है। बिजली कंपनी द्वारा शहर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर को लेकर कहा जा रहा है कि रेडियो फ्रिक्वेंसी वाले इन मीटरों की स्वतः रीडिंग होगी। लोड बढने, मीटर में गडबडी और पॉवर कट होने पर इसकी सुचना स्मार्ट मीटर स्वंय ही कंट्रोल रूम को दे देगा। ऐसे में आम लोगो में इन मीटरों के लिए अनेक प्रकार की भ्रांतियां फैल रही है। इससे लोगो के मन में प्रदेश की नई सरकार के प्रति गलत धारणा बनेगी। प्रदेश की कांग्रेस सरकार आमजन की सरकार है और ऐसा कोई भी कार्य नही करेगी जो जन विरोधी है।

कांग्रेस कोषाध्यक्ष अवस्थी ने बताया कि विद्युत वितरण कंपनी को आम लोगो में फैल रहे भय को दूर करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। मोहल्ला समिती, रहवासी संघों के साथ चर्चा कर के स्मार्ट मीटरों की जानकारी प्रदान करना चाहिए। अवस्थी ने बताया कि स्मार्ट मीटर के लगाने का खर्च उपभोक्ता के बिल में जुड़ कर आने का सवाल भी लोगों के मन में है। ऐसे में जरूरी है कि कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी लोगो को सही जानकारी प्रदान करें।


About Author
Avatar

Mp Breaking News