इंदौर में महिला अपराध रोकने के लिए बनाई गई स्पेशल टीम, महिलाओं से लेकर मासूम बेटियों की करेंगी रक्षा

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर (Indore) में महिला अपराध और छोटी बच्चियों के गुमशुदगी के मामले लगातार सामने आ रहे है। ऐसी घटनाओं को रोकने और महिला अपराध पर अंकुश लगाने के लिए इंदौर पुलिस के आला अधिकारियों ने 40 महिलाओं की एक स्पेशल टीम तैयार की है। स्पेशल ड्रेस में महिला अधिकारियों की यह टीम सेंसिटिव इलाकों में तैनात की जाएगी। टीम का काम महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध को रोकना और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना भी होगा।

Read also…गर्भवती महिलाओं का वैक्सीनेशन शुरू, जबलपुर में बनाए गए 80 केंद्र

दरअसल, इंदौर पुलिस ने महिला अपराध रोकने के लिए की एक नई पहल की है। स्पेशल 40 महिला कमांडो की टीम स्पेशल ड्रेस कोड के स्पेशल ट्रेनिंग पाकर अब महिला अपराधों पर नजर रखेगी। बता दे कि इंदौर में सघन इलाकों और छोटी बस्तियों से नाबालिग बच्चियों के लापता होने की वारदातें लगातार सामने आ रही है। ऐसी वारदातों को रोकने के लिए इंदौर पुलिस ने स्पेशल 40 महिला कमांडो की एक टीम बनाई है। इस टीम की रणनीति एएसपी और डीआईजी ने तय की है। ये महिलाएं मेले, त्यौहारों और सघन बस्तियों में तैनात रहेगी और महिला संबंधी अपराधों को रोकने में पुलिस की मदद करेगी। टीम में शामिल महिलाये स्वेच्छा से पुलिस की मदद करेगी। महिला कमांडो टीम को स्पेशल ड्रेस और स्पेशल ट्रेनिंग के साथ ही पर्सनल वॉकी टॉकी भी दिए गए हैं। एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि महिला कमांडो की टीम को ऐसे अपराधों को कैसे नियंत्रित करना है उसकी विशेष ट्रेनिंग भी दी गई है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur