गृहमंत्री का बयान- नीमच जेल से फरार कैदियों की जल्द होगी गिरफ्तारी

Statement-of-the-Home-Minister-Prisoners-absconding-from-Nimach-jail-will-be-arrested-soon

इंदौर| नीमच जेल ब्रेक मामल��� में गृहमंत्री बाला बच्चन ने मंगलवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने की बात कही है। गृहमंत्री बाला बच्चन मंगलवार को रेसीडेंसी कोठी में योजना समिति की बैठक लेने इंदौर पहुंचे थे। उन्होंने जेल ब्रेक मामले में कार्रवाई करते हुए सभी साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर लेने के साथ ही नीमच जेल अधीक्षक, सहायक अधीक्षक सहित चार कांस्टेबल को सस्पेंड करने की जानकारी दी।

जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होने शहर आए गृहमंत्री ने कानून व्यवस्था पर खुद की सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल के 2017-18 के मुकाबले हम बेहतर स्थिति में हैं। भाजपा सरकार से बाहर होने के बाद छटपटा रही है। वह हमारी सरकार को साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश कर रही है। साढ़े 7 करोड़ जनता की सुरक्षा और हिफाजत की जिम्मेदारी सरकार की है। पुलिसकर्मियों को साप्ताहित अवकाश देने का एजेंडा हमारी सरकार में शामिल है। हम इस पर काम कर रहे हैं। जल्द ही इस पर निर्णय ले लिया जाएगा। यातायात को लेकर हम कसावट करेंगे। वही उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर बाबा को कमरा आवंटित करने के मामले को मुख्यमंत्री जी देख रहे हैं। वही निर्णय लेंगे कि क्या किया जाए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News