Indore News : शहर के प्रसिद्द डेली कॉलेज (स्कूल) में एक महिला द्वारा एक नाबालिग बच्ची के संबंध में पूछताछ करना और उसके संबंध में जानकरी जुटाने का मामला सामने आया है, स्कूल ने जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को दी तो वे घबरा गए, परिजनों में पुलिस में इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।
बालिका की जानकारी जुटाने डेली कॉलेज पहुंच गई संदिग्ध महिला
डीसीपी विनोद कुमार मीणा द्वारा बताया गया कि नाबालिग बच्ची डेली कॉलेज में पढ़ती है उससे मिलने के लिए अचानक से एक अनजान महिला पहुंच गई जब कॉलेज में महिला पहुंची तो कॉलेज के संचालकों ने तमाम पूछताछ की और उसके बाद में परिजनों से भी संपर्क किया गया।
पुलिस ने महिला को लिया हिरासत में, कर रही पूछताछ
नाबालिग बच्ची के परिजन तुरंत कॉलेज में पहुंचे और महिला के बारे में आजाद नगर थाने पर शिकायत की, शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला से पूछताछ की लेकिन पुलिस का कहना है कि अपहरण जैसा कुछ भी मामला नजर नहीं आ रहा है लेकिन प्रारंभिक तौर पर परिजनों के संदेह के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट