पांचवी मंजिल से गिरी युवती की संदिग्ध मौत, घटना सीसीटीवी में कैद

Published on -
-Suspected-death-of-a-young-girl-dropped-from-fifth-floor

इंदौर| मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 20 साल की छात्रा की पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई| बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी में वह पांचवीं मंजिल पर घूमती हुई दिख रही थी। नीचे गिरने के भी फुटेज सामने आये हैं | वह कैसे और क्यों गिरी इसकी तहकीकात की जारी है।

जानकारी के मुताबिक गुरूवार रात साढ़े 9 बजे पलासिया चौराहा स्थित शिखर सेंट्रल मल्टी की पांचवीं मंजिल से एक युवती की गिरकर मौत हो गई|  पलासिया पुलिस के मुताबिक युवती का नाम वैशाली गौर है। वह 15वीं बटालियन में रहती थी। मल्हार मेगा मॉल स्थित एक निजी फर्म में काम करती थी। करीब 9.15 बजे वह शिखर सेंट्रल में आई थी। पांचवी मंजिल से नीचे गिरता हुआ सीसीटीवी सामने आया है|

बताया जा रहा है कि वैशाली पंख सेल्स नामक फर्म में युवती काम करती थी। रोजाना 7 बजे छुट्टी मिलती थी, लेकिन गुरुवार को वह 5 बजे ही दुकान से निकल गई थी। सहकर्मी विशाल व एक अन्य से उसका विवाद होना पुलिस को पता चला है। संभवत: हेडफोन पर वह किसी से बात कर रही थी, विवाद कर रही थी। तैश में आकर वह पांचवीं मंजिल से कूद गई हो। पुलिस मामले की जांच कर रही है|


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News