कृषि मंत्री बोले, सरकार को विरासत में मिला 15 साल का कुशासन

Published on -
-The-Agriculture-Minister-said-the-government-has-inherited-15-years-of-misrule

इंदौर|  इंदौर पहुंचे कृषि मंत्री सचिन यादव ने रेसीडेंसी कोठी पर अधिकारियो की बैठक ली | इस दौरान कृषि मंत्री ने मिडिया से चर्चा में बताया की कर्ज माफी योजना एक प्रक्रिया है और इतिहास में ऐसी पहली सरकार जिस पर किसानों ने विश्वास किया कर्ज के नाम पर बीजेपी सरकार ने बहुत बड़ा घोटाला किया है | पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज की नाक के नीचे इस घोटाले को अंजाम दिया जिसका खुलासा इस प्रक्रिया में हो रहा है | मुख्यमंत्री के निर्देश हैं ऐसे घोटालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी कई मामलों में सरकार ने जांच बैठाई है और दोषियों को सजा भी होगी|

मंत्री यादव ने कहा भाजपा सरकार में अधिकारियों के साथ मिलकर जमकर भ्रष्टाचार हुआ आने वाले दिनों में ऐसे घोटालों पर खुलासा और कार्रवाई यह सरकार करेगी | वही कृषि मंत्री सचिन यादव ने बताया की 22 फरवरी से किसानों के बैंक खाते में पैसा आना शुरू हो जाएगा|  कृषि मंत्री ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की पिछले 15 साल में बीजेपी ने किसानों के नाम पर सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेकी हैं, भाजपा सरकार ने किसानों पर गोलियां चलवाई।  कृषि मंत्री सचिन यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पिछले 15 साल का कुशासन कांग्रेस सरकार को विरासत में मिला है| झाड़ू पोछा लेकर  पूरे तंत्र में जमी धुल को साफ़ करेंगे यह मेरी सरकार की प्राथमिकता है| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News