टाटपट्टी बाखल हमले के आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

इंदौर। आकाश धोलपुरे। लॉक डाउन लगने के बाद कोरोना सस्पेक्ट की जांच टीम पर इंदौर के टाटपट्टी बाखल में 1 अप्रैल को हमला करने हमलावरों की जमानत याचिका का कोर्ट ने खारिज कर दी है। दरअसल, टाटपट्टी बाखल में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े डॉक्टरों की टीम पर हमला कर दिया था जिसके बाद जैसे तैसे टीम मौके से निकलकर जान बचाने में सफल रही थी। इसके बाद डॉक्टर और आशा कार्यकर्ता की रिपोर्ट पर दोषियो पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया था।

इंदौर अपर सत्र न्यायालय ने टाट पट्टी बाखल में स्वास्थ्य और आयुष विभाग की टीम पर हमला करने वाले आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है। आरोपियों के वकील पक्ष द्वारा जमानत याचिका दाखिल की गई थी और कोर्ट से मांग कर दलील दी गई कि उनके द्वारा यह कृत्य नहीं किया गया है और वह इंदौर के स्थानीय निवासी हैं जितनी भी धाराएं लगाई गई हैं वह सब जमानत योग्य धारा है और इस आधार पर उन्हें जमानत मिलना चाहिए ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News