कुश्ती के सेमीफाइनल मुकाबले में शागिर्द की जीत से खुश होकर तालियाँ बजाते कोच को आया हार्ट अटैक, मौके पर ही हुई मौत

Published on -
Two employees engaged in assembly duty died

Indore -Death of Wrestler : मध्यप्रदेश के इंदौर में महापौर कुश्ती के दौरान एक हादसे ने सबको चौंका दिया, यहाँ एक पहलवान की जीत ने उसके कोच की ही जान ले ली, दरअसल कुश्ती के सेमीफाइनल जैसे ही एक पहलवान के जीतने की घोषणा हुई, पहलवान के कोच ने जैसे ही अपने शागिर्द के जीतने की खबर सुनी वह खुशी से चिल्ला उठे कि तभी अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा और वह बेहोश होकर वही गिर गए, उन्हे फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टर्स ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। कोच की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

पहलवान की जीत की खुशी में उछलता कोच बेहोश होकर गिरा जमीन पर  

पुलिस के अनुसार इंदौर के छोटा नेहरू स्टेडियम में महापौर केसरी के लिये कुश्ती खेली जा रही थी। काफी प्रसिद्ध इस कुश्ती में बड़े बड़े पहलवान शामिल होते है। स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में आजिम नाम के पहलवान को रेहान नाम के पहलवान ने हराकर कुश्ती के फाइनल में प्रवेश किया था। इस दौरान वहां मौजूद रेहान के कोच अमरदीप ने जैसे ही अपने शागिर्द के फाइनल में पहुँचने की खबर सुनी वह बेहद उत्साहित हो गए और इसी बीच उनके सीने में तेज दर्द उठा और वह बेहोश होकर गिर पड़े। मौजूद लोगों ने अमरदीप को संभाला ओर एंबुलेंस से एमवाय अस्पताल भेजा। जिसके बाद यहां अमरदीप को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

फाइनल में नहीं उतरा दुखी पहलवान 

वही इस घटना के बाद पहलवानों में शोक की लहर फैल गई, सब हैरान थे कि अचानक यह क्या हो गया। वही मृतक कोच के रसलर रेहान को जानकारी लगी कि उसके कोच अमरदीप की अस्पताल में मौत हो चुकी है। रेहान ने फाइनल में न उतरने का फैसला किया। इसके बाद राज संगाते को बिना लड़े ही विजेता मानते  हुए महापौर केसरी घोषित किया गया। अमरदीप चार दिन पहले इस आयोजन के चलते ग्वालियर से इंदौर आए थे। वह छोटी ग्वाल टोली इलाके में रुके हुए थे। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। फिलहाल मृतक पहलवान के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

 

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News