फुटपाथ पर माँ के साथ सो रहे बच्चे को उठा ले गए बदमाश, घटना सीसीटीवी में कैद

 इंदौर| मध्य प्रदेश के इंदौर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है| यहां फूटपाथ पर अपनी माँ के साथ सो रहे 3 साल के बच्चे को कम्बल ओढ़े 2 बदमाश बच्चे को उठा ले गए| बच्चे के अपहरण की पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी | पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है| 

जानकारी के मुताबिक, मामला छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र का है| बडनगर का रहने वाला 3 साल का बंटी अपनी माँ के साथ फूटपाथ पर सोया हुआ था| तभी आधी रात के बाद कम्बल ओढ़े 2 बदमाश वहा पहुंचे और बंटी को उठा ले गए.. बदमाशो की पूरी करतूत वहा लादे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी.. घटना की जानकारी अल सुबह माँ अको लगी जब बच्चा वहा नहीं मिला.. उसे हर जगह तलाशने के बावजूद जब वह नहीं मिला तो मामले की शिकायत छोटी ग्वालटोली पुलिस को की गयी.. शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा के फूटेज खंगाले तो उसमे बदमाश बंटी का अपहरण करते हुए नजर आ गए.. हालाँकि बदमाशो की तस्वीरे स्पष्ट नहीं है| फिलहाल पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है| 

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News