एफआईआर आपके द्वार के तहत इंदौर में ये मामला हुआ दर्ज

इंदौर/आकाश धोलपुरे

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक प्रदेश के हर जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत सोमवार से एफआईआर आपके द्वार जैसी महती सुविधा का आगाज हो गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत अब आम लोगो को संज्ञेय अपराधों की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने नही जाना पड़ेगा बल्कि पुलिस स्वयं शिकायतकर्ता के घर पहुंचेगी। पहले चरण में भोपाल और इंदौर में नई व्यवस्था के तहत काम भी शुरू किया जा चुका है। इंदौर में तो इस प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के पलासिया और हातोद थाना क्षेत्र में एफआईआर भी दर्ज की गई है और फरियादी को बकायदा रिपोर्ट की कॉपी उसके घर पर जाकर दी गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News