टमाटर के गिरे भाव, आधे दाम पर आया, महाराष्ट्र से अधिक आवक से कीमतें गिरी

INDORE NEWS : इंदौर में पिछले एक पखवाड़े से टमाटर की कीमतें आसमान छू रही थी लेकिन 2 दिन में इसके दाम घटकर लगभग आधे रह गए हैं। आज शुक्रवार को महाराष्ट्र से टमाटर की अधिक आवक होने चोइथराम मंडी में थोक में टमाटर 70 रुपए बिका।

अधिक आवक के कारण 70 ₹ किलो बिका टमाटर 
सब्जियों के दाम पिछले कुछ दिनों से आसमान छू रहे हैं जिसमें सबसे अधिक लाल टमाटर और लहसुन आम आदमी की पहुंच से दूर हो गया। हालांकि टमाटर के दाम आज बहुत कम हो गए हैं। बुधवार गुरुवार को थोक में टमाटर 110 से 120 ₹ किलो तक बिका जो शुक्रवार सुबह अधिक आवक के कारण 70 ₹ किलो बिका है। बताया जाता है कि मंडी में महाराष्ट्र से टमाटर के 18 ट्रक आए थे जिसके कारण भाव एक ही दिन में कम हो गया।

Continue Reading

About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj