इंदौर ट्रैफिक पुलिस की अनूठी पहल, बर्थडे-एनिवर्सरी पर अब लोग पूरे परिवार के साथ संभाल सकेंगे ट्रैफिक व्यवस्था

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर ट्रैफिक पुलिस (Indore traffic police) की अनूठी पहल के बाद ऐसे परिवार सड़कों और चौराहो पर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल पाएंगे जो अपने परिजनों का जन्मदिन, एनिवर्सरी खास अंदाज में सेलिब्रेट करना चाहते है। दरअसल, इंदौर की यातायात पुलिस न सिर्फ यातायात सुधारने के लिए नित नए प्रयोग करती बल्कि इस कार्य मे आम लोगो से सहयोग के लिए अनूठे प्रयोग भी करती है। परिवार सहित यातायात संभालने और जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस इंदौर के पास अब तक 50 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके है। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने अपनी अनूठी पहल से लोगो को जोड़ने के लिए 7587631800 नम्बर जारी किया है।

यह भी पढ़ें…Bhind News : लहार बिजली घर के ट्रांसफार्मर में लगी आग, 12 ट्रांसफॉर्मर्स जल कर खाक, कोई जनहानि नहीं

इस पहल के जरिये कोई भी शख्स अपने परिवार के उत्सवी माहौल की खुशियां दोगुनी करने के लिए अपने मनपसंद चौराहे पर तैनात हो सकता है। रजिस्ट्रेशन के बाद परिवार सहित लोगो को तय चौराहे पर पहुंचना होगा जहां सेलिब्रेशन के साथ ही यातायात पुलिस परिवार के सदस्यों को यातायात के नियमों की 15 मिनिट की ट्रेनिंग देगी। इसके बाद संबंधित परिवार खुशियों में बीच सड़क पर ट्रैफिक संभाल सकेगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur