विश्व हिंदू परिषद करेगा उग्र आंदोलन, दी चेतावनी

Indore -Bajrang Dal : इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओ पर हुए लाठीचार्ज के बाद विश्व हिंदू परिषद ने शुक्रवार को पत्रकारवार्ता करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दे डाली, प्रांत मंत्री सोहन विश्वकर्मा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद अब पूरे मालवा प्रान्त में करेगा उग्र आंदोलन करेगा।

विहिप, बजरंग दल के द्वारा शहर भर में नशे के विरुद्ध अभियान

प्रेसवार्ता में प्रांत मंत्री ने बीती रात हुए घटनाक्रम के बारे में बताया कि  कई दिनो से विहिप, बजरंग दल के द्वारा शहर भर में अभियान चलाकर लोगों को नशे के विरोध में जागरूक किया जा रहा है, इसी विषय में समय-समय पर विहिप बजरंग दल के द्वारा शासन – प्रशासन को ज्ञापन भी दिए गए हैं, पलासिया थाना क्षेत्र में ही कई पब और बार चल रहे हैं, जो की देर रात तक चालू रहते हैं, इन पबों में लड़कियों की एंट्री निशुल्क भी रहती है, तथा लड़कों को शुल्क लेकर एंट्री दी जाती है, इन पब और बारों में कम उम्र के लड़के लड़कियों को भी शराब परोसी जाती है। वही  बिलाल खान पिता कमाल खान, एमडी ड्रग का आरोपी है, क्राइम ब्रांच थाने में जिसके ऊपर इनाम भी घोषित किया गया है, बजरंग दल द्वारा नशा मुक्ति अभियान विगत 3 माह से सतत चलाया जा रहा है, जिसके चलते बिलाल खान के पिता जो अपने आप को बड़ा नेता बताता है, इसी कमाल खान के कहने पर बजरंग दल कार्यकर्ता अनिल पाटिल पर भी 3 बार झूठी एफ आई आर दर्ज की गई है। पलासिया थाना क्षेत्र में ही एक बारात निकल रही थी जिसमें बारातियों पर हमला किया गया था, जिसमें प्राणघातक हमला होने के बाद भी धारा 307 की जगह 327 लगाई गई इस प्रकार से पलासिया थाने के द्वारा यहां भी अपराधियों को बचाया गया।

यह हुआ था घटनाक्रम 

गुरुवार को नशाखोरी बढ़ते अपराध और बजरंग दल कार्यकर्ता पर की गई झूठी एफ आई आर के विषय को लेकर बजरंग दल कार्यकता थाना पलासिया पर पहुंचे थे, शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता अपना ज्ञापन पुलिस कमिश्नर महोदय को देना चाहते थे, परंतु कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस कमिश्नर नहीं पहुंचे, थाने के द्वारा कार्यकर्ताओं को कहा कि थाने के बाहर से हटो और जाकर पलसिया चैराहे पर बैठ जाओ तो कार्यकर्ता चैराहे पर जहाॅ पुलिस ने बोला था वहाॅ चले गए तथा चैराहे पर जा कर शांतिपूर्ण तरीके से अपना प्रदर्शन करने लगे।पुलिस प्रशासन द्वारा वहां कार्यकर्ताओं को बसों में भरा गया तथा गिरफ्तारी करने के बद शेष बचे संगठन के विभाग स्तर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को टारगेट करके लाठियों से पीटा, किसी किसी के हाथ पकड़कर मुंह पर मुक्के मारे गए, कुछ कार्यकर्ताओं को लातों के द्वारा भी मारा गया, इसी समय पलासिया चैराहा स्थित दिल्ली दरबार रेस्टोरेंटे की तरफ से एवं दरगाह की ओर से पत्थर चले जिससे हमारे कार्यकर्ता और पुलिस के जवान भी घायल हुए जिसे पुलिस द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया। हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि जिन अधिकारियों ने लाठीचार्ज किया उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाए, अन्यथा विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल पूरे मालवा प्रांत में उग्र आंदोलन करेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन-प्रशासन की रहेगी।

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News