इंदौर में रेल्वे ट्रेक पर युवक की सिर कटी लाश मिलने से फैली सनसनी

Published on -
without-head-dead-body-found-in-railway-tract-in-indore

इंदौर. इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के आने राजकुमार मिल सब्जी मंडी इलाके के पास के रेल्वे ट्रैक पर आज सुबह उस हड़कम्प मच गया जब एक सिर कटी लाश रेल्वे ट्रैक पर पड़ी मिली। मिली जानकारी के मुताबिक मामला रेल्वे ट्रैक का था तो जीआरपी पुलिस ने कमान संभाली और मौके पर पहुंची। रेल्वे ट्रैक बिना सिर की बॉडी मिलने के बाद जीआरपी पुलिस ने युवक की बॉडी को लोगो की मदद से पोस्टमार्टम के लिए एम.वाय. अस्पताल भेज दिया है। युवक की पहचान नही हो सकी है वही पुलिस के लिए युवक का सिर नही मिल पाना भी एक बड़ी चुनौती है। युवक कौन है ? क्या उसकी हत्या हुई है ? क्या युवक ने रेल्वे ट्रैक पर ट्रैन के सामने अपनी जान दी है या फिर कोई और वजह है इन सभी सवालों के जबाव अब पुलिस को पता लगाना है। फिलहाल, जीआरपी पुलिस मामले की गम्भीरता को समझते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News