World Blood Donor Day : देश के पहले ब्लड कॉल सेंटर में हुआ कर्मवीरों का सम्मान और आज भी पहुंचाई गई मदद

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर (Indore) के एमओजी लाइन में संचालित किए जा रहे है देश के पहले ब्लड कॉल सेंटर में जहां एक दिन पहले 51 कर्मवीर रक्तदाताओं का स्वागत व सम्मान किया गया। तो दूसरी ओर विश्वरक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) के मौके पर भी रक्त पहुंचाने के लिए ब्लड कॉल सेंटर के संचालक और महिला कर्मचारी तैयार दिखे। सोमवार को विश्वरक्तदाता दिवस के मौके पर ब्लड कॉल सेंटर पर हर रोज की ही तरह रक्त के जरुरतमंदो के फोन घण्टियां घनघनाती रही और हर जरूरतमंदो तक मदद पहुंचाई भी गई।

यह भी पढ़ें…राजस्थान के शूटर के कुबुलनामे के बाद इंदौर में हथियारों का जखीरा बरामद, 2 गिरफ्तार

दरअसल, 2009 से संचालित किए जा रहे ब्लड कॉल सेंटर को दामोदर युवा संगठन के जरिये अकेले संचालक अशोक नायक चलाते थे। उस वक्त वो मोबाइल पर लोगो से बात कर मदद पहुंचाते थे। लेकिन अब जब रेडक्रॉस सोसायटी उनके प्रकल्प से जुड़ी तो इसका स्वरूप भी बढ़ गया और अब यहां एक ब्लड कॉल सेंटर के जरिये रक्त के जरुतमंदो और रक्तदाताओं को आपस मे मिलाने का काम किया जाता है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur