इंदौर के इन दो बकरों को देखकर रह जाएंगे हैरान, एक कि कीमत साढ़े पांच लाख तो दूसरे की कीमत डेढ़ लाख !

Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में ईद (Eid al-Fitr) के पहले कुर्बानी के दो बकरों (goats) को देखने वालों का मजमा लगा हुआ है। दरअसल, इंदौर की गुलजार कॉलोनी में मोइन खान हार्डवेयर वालों के दो बकरो की कुर्बानी तो होनी है लेकिन उसके मोईन की 10 महीने की मेहनत कुछ इस कदर रंग लाई कि आसपास की कॉलोनी और मोहल्ले के लोग आ एक दफा बकरों को जी भर के निहारना चाह रहे है।

यह भी पढ़ें…Indore :बकरीद के पहले दो बकरों को चुराने की घटना आई सामने, इस तरह चोरों ने दिया घटना को अंजाम, देखें VIDEO !

मोईन की माने तो पंजाबी नस्ल के काले रंग बकरे का वजन 1 क्विंटल 80 किलो है। वहीं चितकबरे बकरे का वजन 1 क्विंटल 45 किलो का है। जहां काले बकरे के दाम लोगो ने साढ़े 5 लाख तक लगा दिए है। तो वहीं दूसरे बकरे को खरीदने वाले लोगों ने इसकी कीमत डेढ़ लाख तक लगा दी। मोईन खान की माने तो इन बकरों को बेचते नहीं है बल्कि इसी तरह तैयार किये बकरों की ईद पर कुर्बानी देते है।

मोईन एक बकरे का नाम शेखू तो दूसरे का नाम सुल्तान रखा है। 10 माह से बकरों की देखभाल कर दोनों की हाइट भी 48 इंच है और इन्हें हर रोज खाने में काजू – बादाम चने, पीपल की पत्तियों के साथ ही दूध और घी भी दिया जाता है। इतना ही दोनों बकरों के आराम गाह भी बनाया गया है और इस कमरे में कूलर व पंखे की व्यवस्था रहती है।

शेखू और सुल्तान नामक इन बकरों की कल कुर्बानी दी जाएगी ऐसे में लोगो की उत्सुकता ये है वो अधिक समय तक इनके साथ रहे और इन्हें देखने आने वाले लोगो का कहना है ये इंदौर के बेहद खूबसूरत और ऊंची कीमत रखने वाले बकरे है।

इंदौर के इन दो बकरों को देखकर रह जाएंगे हैरान, एक कि कीमत साढ़े पांच लाख तो दूसरे की कीमत डेढ़ लाख !इंदौर के इन दो बकरों को देखकर रह जाएंगे हैरान, एक कि कीमत साढ़े पांच लाख तो दूसरे की कीमत डेढ़ लाख !

यह भी पढ़ें…दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने एमपी पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप, यह है मामला


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News