फर्जी आईडी के साथ युवक एयरपोर्ट पर पकड़ाया, पुलिस जांच में जुटी

Avatar
Published on -
-Youth-caught-with-fake-ID-in-indore-airport-caught-in-police-investigation

इंदौर| हैदाराबाद से एक ग्रुप के साथ उज्जैन दर्शन के लिए आया एक युवक फर्जी आईडी और दूसरे के टिकट के साथ इंदौर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया , जिस युवक के नाम से टिकट हुआ था वह इंदौर नही आया तो पकड़ाया युवक उसके टिकट पर आ गया था, जाते वक्त टिकट वाला असली युवक भी इंदौर पहुच गया जिससे इसका खुलासा हुआ और फिर मामला पुलिस को सौंपा गया। फिलहल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिफ्तार कर लिया है। 

बताया जा रहा है कि  पकड़ाया आरोपी हंसराज भगत निवासी बागन बाजार हैदराबाद है मंगलवार को एयरपोर्ट के सिक्युरिटी विभाग के असिस्टेंट मैनेजर प्रतीक शर्मा ने पुलिस को बताया कि हंसराज नामक व्यक्ति राजीव शर्मा नाम के यात्री के टिकट पर यात्रा करने के एयरपोर्ट परिसर पहुचा है आधार कार्ड भी राजीव के नाम से था जबकि असली राजीव कुमार भी कुछ देर बाद एयरपोर्ट पहुचा ,जब एक ही टिकट के दो यात्री अंदर आ गए तो पूछताछ हुई और खुलासा हुआ। हंसराज ने पुलिस को बताया कि हेदराबाद में एक श्रद्धलु वहां के लोगो कक मुफ्त में देशभर के मन्दिरो के दर्शन करवाने ले जाते है उन्होंने हैदराबाद के 161  लोगो को उज्जैन यात्रा टूर बनाया था राजीव का जाना केंसिल हुआ तो उसकी जगह हंसराज को राजी कर लिया ,हंसराज हैदराबाद से राजीव बनकर तो आ गया लेकिन लौटते वक्त पकड़ा गया , जब राजीव अन्य साधन से दर्शन करने उज्जैन गया वह से इंदौर एयरपोर्ट पहुचा तो मामला सामने आया । फिलहल पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News