21 दिसंबर से प्रदेश में मरीजों को इलाज मिलना हो सकता है मुश्किल, महासंघ ने दी काम बंद हड़ताल की चेतावनी

MP News: प्रदेश भर में संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल करते हुए देखे जा रहे हैं। इससे स्वास्थ्य व्यवस्था बंद तो नहीं हुई है लेकिन चरमराई जरूर है। लेकिन अब लग रहा है कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को इलाज मिलना मुश्किल होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि 21 दिसंबर से राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में नियमित और आउटसोर्स कर्मचारी भी काम बंद कर हड़ताल पर जाने की बात कर रहे हैं। अगर ये हड़ताल पर बैठ जाते हैं तो मरीजों को बहुत दिक्कत होने वाली है।

स्वास्थ्य संस्थाओं में सेवाएं देने वाले अलग-अलग कैडर के कर्मचारी जिनमें स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा और आयुष तीनों के लोग शामिल हैं। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ बनाकर अपनी 41 सूत्रीय मांग सरकार के समक्ष रखी है। इन मांगों को सुनवाई न किए जाने के चलते आंदोलन लगातार जारी है। महासंघ की ओर से चेतावनी दी गई है और कहा गया है कि अगर मांगे नहीं मानी जाएगी तो 21 दिसंबर से पूरी तरह काम बंद कर हड़ताल की जाएगी। महासंघ की ओर से बीते दिन एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे ये तय हुआ है कि हर जिले से एक-एक हजार कर्मचारी 20 दिसंबर को राजधानी पहुंचेंगे और सीएम शिवराज से मुलाकात करेंगे।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।