Jabalpur news: राज्य सरकार की वादाखिलाफी! किसानों को किये गये वादे से भी कम मिल रही है बिजली

Lalita Ahirwar
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्यप्रदेश राज्य की गिनती देश के उन चुनिंदा सरप्लस पावर स्टेट्स में होती है जहाँ मध्यप्रदेश में मांग से ज्यादा बिजली की उपलब्धता है, इसके बाद भी प्रदेश में किसानों को खेती के लिए दिन और रात की शिफ्ट मिलाकर महज 10 घण्टे बिजली दी जाती है। इस पर बवाल इसलिए हो रहा है क्युंकि किसानों को किये गये वादे से भी कम 4-6 घण्टे ही बिजली मिल रही है। किसानों के अलावा खुद भाजपा के एक विधायक ने इस वादाखिलाफी की शिकायत की थी। बिजली कंपनी के अधिकारी अधिकांश जगहों पर तय बिजली देने और कुछ जगहों पर तकनीकि खामियों की बात कह रहे हैं लेकिन अब कांग्रेस को इस मुद्दे पर सरकार को घेरने का मौका मिल गया है।

ये भी पढ़ें- MP Weather Alert: मप्र के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें पूरे हफ्ते का हाल

किसानों की फसल के लिए अमृत है बिजली

मांग से ज्यादा उपलब्धता यानि सरपल्स बिजली वाले राज्य मध्यप्रदेश में सरकार  किसानों को खेती के लिए 10 घण्टे बिजली देने का दावा करती है। इन दिनों मानसून की बेरुखी से किसान परेशान हैं और उन्हें सिंचाई के लिए सबसे ज्यादा बिजली की ही जरुरत है। लेकिन किसानों को निर्बाध सप्लाई की जगह दिन और रात की शिफ्ट में वादे से कहीं कम बिजली दी जा रही है। एक तरफ बिन बरसे आसमान में छाए बादल तो दूसरी तरफ बिजली की ट्रिपिंग किसानों को मुंह चिढ़ा रही है। अब किसान अपनी धान की फसल की रोपाई और फिर सिंचाई करे तो करे कैसे? किसान नेताओं के मुताबिक दो पालियों में मिलाकर सिर्फ 4 से 8 घण्टे बिजली देना किसानों के साथ भद्दा मज़ाक है।

ये भी पढ़ें- आबकारी मंत्री के इलाके में जहरीली शराब का कारोबार, क्यों नहीं लग पा रही लगाम!

किसान नेताओं के अलावा खुद भाजपा के विधायक नारायण त्रिपाठी ने बिजली देने के नाम पर सरकारी वादाखिलाफी की शिकायत की है। किसान नेताओं से सुर मिलाते हुए मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी दावे से कह रहे हैं कि संकट की इस घड़ी में भी किसानों को सिर्फ 4- 5 घण्टे ही बिजली दी जा रही है जिस पर कार्यवाई की जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें- नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर तंज, कहा- “कबीलों की तरह हो रही लड़ाई”

इधर किसानों के अलावा खुद भाजपा के विधायक की इस साफगोई से कांग्रेस को सरकार को घेरने का मौका मिल गया है। कांग्रेस ने सरकार पर सिर्फ दिखावे की घोषणा करने का आरोप लगाया है और किसानों को निर्बाध बिजली देने की मांग की है। दूसरी तरफ बिजली कंपनियों के आला अधिकारी सरकारी दावे पर कायम हैं।  मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर वी.किरण गोपाल का कहना है कि अधिकांश जगहों पर किसानों को खेती के लिए 10 घण्टे बिजली दी जा रही है और कुछ जगह तकनीकि खामियां हो सकती हैं। एमडी वी किरण गोपाल ने ऐसी जगहों पर भी किसानों को निर्बाध बिजली देने की कार्यवाई करने की बात की है।

मध्यप्रदेश में किसानों को सरकारी वादे के मुताबिक 10 घण्टे बिजली ना मिलने की बहस नई नहीं है। लेकिन इन दिनों मौसम की बेरुखी से किसानों की परेशानियों के बीच, खुद भाजपा विधायक के दावे ने सियासत गर्मा दी है बहरहाल,बिजली कंपनी और सरप्लस पावर स्टेट का तमगा चमकाती सरकार को भी देखना होगा कि बिजली के नाम पर अन्नदाताओं से भद्दा मज़ाक ना होने पाए।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News