Jabalpur news: राज्य सरकार की वादाखिलाफी! किसानों को किये गये वादे से भी कम मिल रही है बिजली

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्यप्रदेश राज्य की गिनती देश के उन चुनिंदा सरप्लस पावर स्टेट्स में होती है जहाँ मध्यप्रदेश में मांग से ज्यादा बिजली की उपलब्धता है, इसके बाद भी प्रदेश में किसानों को खेती के लिए दिन और रात की शिफ्ट मिलाकर महज 10 घण्टे बिजली दी जाती है। इस पर बवाल इसलिए हो रहा है क्युंकि किसानों को किये गये वादे से भी कम 4-6 घण्टे ही बिजली मिल रही है। किसानों के अलावा खुद भाजपा के एक विधायक ने इस वादाखिलाफी की शिकायत की थी। बिजली कंपनी के अधिकारी अधिकांश जगहों पर तय बिजली देने और कुछ जगहों पर तकनीकि खामियों की बात कह रहे हैं लेकिन अब कांग्रेस को इस मुद्दे पर सरकार को घेरने का मौका मिल गया है।

ये भी पढ़ें- MP Weather Alert: मप्र के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें पूरे हफ्ते का हाल


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar