Jabalpur News: नर्स हुई साइबर फ्राॅड का शिकार, खाता हो गया खाली

jabalpur cyber crime

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) के सबसे बड़े लेडी एल्गिन अस्पताल (lady elgin hospital) में पदस्थ एक महिला नर्स (nurse) के साथ लाखो रु की ठगी (fraud) करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ठग ने महिला नर्स से बैंक अधिकारी (bank officer) बनकर बात की और बातों ही बातों में पासवार्ड (password) पूछकर उनका खाता खाली कर दिया। पीड़ित नर्स ने अब माढ़ोताल थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।

महिला नर्स ने एसबीआई बैंक से ले रखा था पर्सनल लोन
लेडी एल्गिन अस्पताल में पदस्थ नर्स मोनिका शराबगी ने करमेता स्थित एसबीआई बैंक में खाता खुलवाया था। और यही से उन्होंने पर्सनल लोन भी ले रखा था। महिला नर्स अपना बैंक लोन क्लोज करना चाहती थी जिसके लिए उन्होंने सात लाख रु फिक्स भी कर दिए। 28 मार्च को उनके पास सुरेश शर्मा नाम के एक व्यक्ति का कॉल आता है और वो अपने आपको बैंक अधिकारी बताकर नर्स से एसबीआई का एक एप डाउनलोड करवाता है और पासवर्ड पूछकर उनके खाते में जमा करीब सात लाख रु उड़ा देता है।


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News