10th 12th Exam: दो साल बाद होने जा रही ऑफलाइन परीक्षा की जान लें कोरोना गाइडलाइन

जबलपुर, संदीप कुमार। (10th 12th Exam) प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश व दुनिया में कोरोना काल के कोहराम की वजह से ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देना सभी शिक्षण संस्थाओं की प्राथमिकता बन गई थी। ऐसे में हर जगह जरूरी परीक्षाओं को ऑनलाइन ही लिया जाने लगा ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। इस महामारी के संक्रमण में पहले से कहीं हद तक कमी को देखते हुए मध्यप्रदेश में 2 साल बाद पुनः ऑफलाइन परीक्षा होने जा रही है, जिसे लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पूरी तैयारी कर ली है।

यह भी पढ़ें – जबलपुर हाईकोर्ट ने प्राचार्यों की नियुक्ति का मामला अपने अधीन लिया

17 फरवरी 2022 यानी आज से कक्षा 12वीं की परीक्षा की शुरूआत हो रही है तो वहीं 18 फरवरी 2022 से 10वीं के छात्र ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा में शामिल होंगे। कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए शिक्षा विभाग ने छात्रों के लिए परीक्षा की व्यापक तैयारी पूरी कर ली है। मिली जानकारी से पता चला कि इस वर्ष मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग से 10वीं क्लास में 1,77,173 छात्र-छात्राएं शामिल होने जा रहे हैं, तो वहीं 12वीं की परीक्षा में 1,13,957 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya