जबलपुर, संदीप कुमार। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और गैस एजेंसी संचालक जगदीश सैनी को एक धमकी भरा पत्र (Threatening letter to Congress leader) मिलने के बाद सनसनी फ़ैल गई , पत्र में 20 लाख रुपए की डिमांड की गई थी और नहीं देने पर बेटे की हत्या की धमकी दी गई थी। जगदीश सैनी ने पुलिस में शिकायत की और पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में से एक गैस एजेंसी का कर्मचारी है।
ये भी पढ़ें – उज्जैन: ट्रेन की चपेट में आई इंजीनियरिंग छात्रा, ढाई घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस
गोरखपुर थाना पुलिस के मुताबिक जगदीश सैनी ने जो शिकायत दर्ज करवाई उसमें उन्होंने बताया कि वह गैस एजेंसी संचालक हैं। शुक्रवार की दोपहर को जब वह घर पर थे तभी दो युवक कोरियर बॉय बनकर उनके पास आये और एक पत्र देकर चले गए। जब वे पत्र खोलकर देखते हैं तो उसमें 20 लाख रुपए (Threatening letter to gas agency operator) की डिमांड की जाती है। साथ ही कहा जाता है कि वह अंडरवर्ल्ड से जुड़े हुए लोग हैं अगर उन्होंने 20 लाख रुपये नहीं दिए तो उनके छोटे बेटे गौरव सैनी की गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी। जगदीश सैनी की शिकायत के बाद तुरंत पुलिस अलर्ट होती है।
ये भी पढ़ें – Gwalior : इंसान बना शैतान, पुरानी रंजिश में मुंह से चबाकर काट दी हाथ की उंगली
गोरखपुर थाना पुलिस रामपुर, आदर्श नगर, गोरखपुर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालती है तो पता चलता हैं कि जो दो युवक बाइक से आए थे उनमें से एक युवक उनकी ही गैस एजेंसी में काम करने वाला अजीत है। दोनों ही आरोपी मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे लेकिन कद काठी से पहचान में आ गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने रामपुर के पास से अजीत और उसके साथ शिव को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।