Jabalpur News : मध्य प्रदेश की जबलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक के साथ मारपीट करने के साथ ही लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। बता दें कि इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है।
घटना CCTV में कैद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित का नाम रवि प्रजापति कुम्हार मोहल्ले में रहता है और टिफिन बनाने का बिजनेस करता है जोकि अपना काम करके घर वापस लौट रहा था। तभी वहां बैठे 4 से 5 बदमाशों ने उसका रास्ता रोका। इसके बाद मारपीट करते हुए पहले तो उससे रुपए मांगे। फिर उसे झाड़ी में ले गए। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए यह भी बताया कि झाड़ी में ले जाने के बाद बदमाशों ने पेशाब किया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
लूट फ़िर बेरहमी से मारपीट….
जबलपुर का मामला…@jabalpurpolice #jabalpur pic.twitter.com/KgIXnFYUew
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) August 22, 2024
अन्य साथी फरार
पीड़ित ने बताया कि वह टिफिन पेमेंट कलेक्ट करके लौट रहा था। जैसे ही वह भटरा मोहल्ला पहुंचा बदमाशों ने करीब 15000 रुपए छीन लिए। साथ ही इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इनके खिलाफ कई मामले भी दर्ज हैं। गोरखपुर थाना पुलिस ने रवि प्रजापति की शिकायत पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने लवी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि ग्रीन और उनके अन्य 3 साथी अभी फरार हैं।
संदीप कुमार, जबलपुर