घर से भागे 7 बच्चों को आरपीएफ ने पकड़ा, पढ़ाई के लिए डांट पड़ी तो ट्रैन में चढ़ गए

Published on -
जबलपुर

जबलपुर| आरपीएफ जबलपुर ने देर रात इटारसी-इलाहाबाद ट्रेन में सवार होकर भाग रहे 7 बच्चों को अपने कब्जे में लिया है। सभी बच्चो की उम्र 8 से 12 साल की है जो कि नरसिंहपुर जिले के बासनपनी गाँव के रहने वाले है और स्कूल में पढ़ाई को लेकर टीचर द्वारा डाट से परेशान होकर घर छोड़ कर जा रहे थे। आरपीएफ को ये 7 बच्चे ट्रैन के जनरल डिब्बे में बैठे हुए मिले थे। आरपीएफ ने सभी बच्चो को ट्रेन से उतरकर अपने कब्जे में ले लिया है साथ ही इन बच्चो के परिजनों को भी सूचना दे दी है। 

जबलपुर के आरपीएफ पोस्ट प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जिन्हें मदन महल स्टेशन पर उतारकर पूछताछ की गई। बच्चों ने बताया कि उनकी टीम जब मदन महल स्टेशन में गस्त कर रही थी इटारसी-इलाहाबाद ट्रैन की जनरल बोगी में इन बच्चो को डरे सहमे देखा।टीम ने बच्चो के अपहरण की आशंका जताते हुए तुरंत ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और बच्चो को ट्रेन से उतरा।बच्चे भूखे लग रहे थे लिहाजा उनको स्टेशन में खाना खिलाकर आरपीएफ थाने लाया गया साथ ही उनके परिजनों को सूचना भी दी गई।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News