जबलपुर: IPS अफसर सहित एक दिन में 12 कोरोना पॉजिटिव, 43 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

जबलपुर| संदीप कुमार| जबलपुर जिले में महज कुछ घंटों के अंदर ही अचानक से कोरोना वायरस संक्रमण के केस बढ़ जाने से हड़कंप मच गया है। आईसीएमआर लैब से मिली आज की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएस अधिकारी रोहित कासवानी सहित एक दर्जन लोगों की संक्रमित पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट आने के बाद सभी लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। इधर, लगातार आ रहे संक्रमण के केस को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसको लेकर सख्ती और तेज कर दी है। जिले में अब तक कोरोना वायरस पॉजिटीव की कुल संख्या 43 हो गई है।

जबलपुर संभाग कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी का कहना है कि लगातार बढ़ते पॉजिटिव केसों को देखते हुए अब लॉक डाउन में और भी कढ़ाई बरती जाएगी हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हाल के दिनों में जांच और सर्वे का काम काफी ढीला था इसलिए वास्तविकता अभी तक स्पष्ट रूप से सामने नहीं आ रही थी पर आज से हमने सर्वे और जांच का काम और तेज कर दिया है यही वजह है कि महज कुछ घंटों के अंदर 12 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। संभाग आयुक्त ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लोग अपने घरों में ही रहे और बहुत जरूरी काम होने के चलते ही बाहर निकले।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News